Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today celebrated Republic Day by hoisting the national flag at the Delhi Secretariat. Let us tell you that due to the security system in Delhi, Republic Day celebrations are celebrated a day in advance in all government institutions and schools etc. After the flag hoisting, Kejriwal addressed the people saying that we hope that this year we will get relief from Corona epidemic. , CM said that the result of the health services that the Delhi government has rectified in the last 5 years is that we have managed well in the epidemic.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय पर राष्ट्र ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। बता दें कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के चलते सभी सरकारी संस्थानों और स्कूलों आदि में एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है।ध्वजारोहण के बाद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मदी है कि इस साल कोरोना महामारी से हमें मुक्ति मिलेगी,सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 5 साल में जो स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया है, उसी का नतीजा है कि महामारी में हमने अच्छा मैनेजमेंट किया।
#RepublicDay #CMArvindKejriwal